Monday, April 29, 2024
देश-विदेशनई दिल्ली

पांच विधायकों ने दिया इस्तीफा, शामिल होने की अटकलें

नई दिल्ली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

खबर मेघालय से

विधायक किम्फा एस मारबनियांग (कांग्रेस), एस जी एस्माटुर मोमिनिन (एनपीपी), हेमलेट्सन डोहलिंग (पीडीएफ), जेसन सॉमेकी मावलोंग (पीडीएफ), समलिन मालनगियांग (एचएसपीडीपी) ने मेघालय विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। मेघालय के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

इससे पहले, बीते गुरुवार को तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने वालों में कैबिनेट मंत्री हेमलेट्सन डोहलिंग भी शामिल थे। कोनराड संगमा सरकार में आईटी और कम्युनिकेशन पोर्टफोलियो रखने वाले डोहलिंग पीपुल्स डेमोक्रेटिक  फ्रंट (पीडीएफ) के विधायक थे और पूर्वी खासी हिल्स जिले में माइलीम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।

री भोई जिले में उमसिनिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीएफ के एक अन्य विधायक जेसन सॉकेमी मावलोंग और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के विधायक समलिन मालनगियांग ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया था। मालनगियांग पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक थे। विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।

सूत्रों का दावा है कि तीनों सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो सकते हैं। पीडीएफ और एचएसपीडीपी दोनों राज्य में एनपीपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) का हिस्सा हैं। इससे पहले बुधवार को एनपीपी विधायक के रूप में इस्तीफा देने वाले एसजीई मोमिनिन विपक्षी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। पिछले कुछ हफ्तों में कम से कम 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है।  राज्य में इसी साल विधान सभा चुनाव होने हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *