चकियाः कंपोजिट विद्यालय में छोड़खानी के मामले में आया नया मोड़, तथाकथित पत्रकार आरोप लगे शिक्षक मामले को दबाने के लिए मांग रहे थे मोटी रकम……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। विकास खंड स्थित पचवनियां गांव में बीते दिनों छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था। जिसपर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बेसिक शिक्षाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने आरोपी शिक्षक व प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया। वहीं विद्यालय की अनुदेशिका पर कार्यवाई करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया।
इसी बीच एक आडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपी शिक्षक से मामले को दबाने के लिए एक तथाकथिम पत्रकार 40 हजार रुपये तक का डिमांड कर रहा है। आडियो में आरोपी शिक्षक ब्राह्मण होने का गुहार लगाते हुए पैसा कम करा रहा था। पूरा मामला कहीं न कहीं विद्यालय में स्टापों में उपजे विवाद की ओर इसार कर रहा हैं।
वायरल आडियो की पुष्टी पूर्वांचल पोस्ट नहीं करता है
Related posts:
यूपी पुलिस एसआई एएसआई के 1329 पदों पर भर्ती के आवेदन शेड्यूल में बदलाव, ये हैं नई तिथियां.....
छेड़खानी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पहले बंद कमरे में किया गंजा, फिर कालिख पोतकर घुमाया......
मां के सामने बेटी की हत्या, पहले बच्ची को गोद में लेकर बैठा रहा सनकी युवक, लोगों ने घेरा तो पटककर मा...