चंदौलीः बांस लदे ट्राली से टकराकर बाइक सवार जख्मी, उपचार के दौरान तोड़ा दम……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चंदौली। चंदौली जिले में तेज रफ्तार वाहनों की मार से ठंड की शुरुआत होते ही लोग हादसों का शिकार होने लगे हैं। कोहरा हालांकि अभी कम है लेकिन हादसों का दौर आगे और चुनौती पेश करने वाला है। कुछ ऐसा ही मामला जिले में धानापुर के पास हुआ जहां तेज गति से आ रहे बाइक सवार की बांस लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।
इस मामले की जानकारी होने के बाद आनन फानन घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार की देर शाम हादसा होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं हादसे के बाद घायल को लोग लेकर अस्पताल गए तो उपचार के दौरान उनसे दम तोड़ दिया।
Related posts:
यूपी में स्वतंत्रता दिवस से पहले छह दिन में पकड़े गए 3 आतंकी, सबका एक ही मकसद, दहशत फैलाना.......
चकिया में शिक्षकों ने दिया धरना,, कई संघों ने दिया समर्थन.......10 व15 हजार दिया जाये,, 21 बिंदुओं प...
हाथ पर लिखा, मम्मी पापा प्लीज मुझे माफ कर देना.....और 12वीं मंजिले से कूदकर युवती ने की आत्महत्या......