चंदौली: एसपी ने चकिया सहित 4 चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर……….कुल 8 दरोगा को के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
चंदौली, पूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था को सुधारने के नाम पर 8 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। जिसनें 4 चौकी प्रभारियों सहित कुल आठ उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है।
इस तबादले में रेलवे चौकी प्रभारी दिनेश पटेल को चकिया कस्बा भेजा गया है तो वहीं चकिया कस्बा इंचार्ज रहे हरिकेश को चौकी प्रभारी रेलवे मुगलसराय बनाया गया है। शिकारगंज चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह को जफरपुर का चार्ज मिला तो जफरपुर चौकी इंचार्ज नसीमुद्दीन को मुग़लसराय भेजा गया है।
इसके अलावा उप निरीक्षक सतीश प्रकाश बलुआ थाने से शिकारगंज पुलिस चौकी पर भेजे गए हैं। साइबर सेल से हेमंत यादव को थाना अलीनगर और पुलिस लाइन में तैनात एसएसआई सुरेश प्रताप और राजकुमार को थाना सकलडीहा भेजा गया है।
Related posts:
चकिया इंस्पेक्टर को मिली बड़ी सफलता, यहां स्थित हनुमान मंदिर के पास से 2 को धरदबोचा........ बनारस के...
यूपी पुलिस में सबसे बड़ी दारोगा भर्ती आनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल.......
बेड पर 500 के नोटों की गड्डियां, थानाध्यक्ष के परिवार का फोटो वायरल.....गिरी गाज, SP ने थाना प्रभारी...