Friday, April 25, 2025
देश-विदेश

महिला ने एक साथ हुए तीन बच्चे, ……एक बेटा और दो बेटियों को दिया जन्म

नई दिल्ली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
राजस्थान के चूरू जिले में तारानगर के वार्ड-22 निवासी बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की पत्नी सोनम देवी (32) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 12 नवंबर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल की जनाना अस्पताल यूनिट में भर्ती करवाया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद यूनिट के वरिष्ठ चिकित्सक विशेषज्ञों ने सोनम देवी को अपनी देखरेख में लेकर उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने सोनम देवी की सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि सोनम देवी के पेट में तीन बच्चे हैं


यूनिट के डॉक्टर नीलम भारद्वाज, डॉक्टर पवन अग्रवाल, डॉक्टर नीलम, डॉक्टर हर्षिता और डॉक्टर कविता सहित अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने मंगलवार दोपहर को सोनम देवी का ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करवाई। सोनम देवी ने 12:20 मिनट पर एक लड़की और इसके एक मिनट बाद एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया। जन्म होने के बाद तीनों नवजात बच्चे और उसकी माता सोनम देवी एकदम स्वस्थ हैं।
अभी तीनों नवजात बच्चे और उनकी माता सोनम देवी जयपुर अस्पताल में ही भर्ती हैं। इससे पहले सोनम देवी के छह साल की एक लड़की भी है। वर्तमान में सोनम देवी के पति मुकेश शर्मा ने तारानगर के सरकारी अस्पताल में डेयरी कर रखी है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म के बाद यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *