चंदौली: हुआ बड़ा हादसा, 3 लोगों की हुई मौत, अचानक नीव खोदने के दौरान गिरा दीवाल..कई के दबने की आशंका……… घटना स्थल के लिए डीएम तहसील दिवस से निकली ……..SP, SDM, CO मौके पर
चंदौली , पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में नीव खोदने के दौरान बगल का मकान की दिवार अचानक गिर गया। जिसमें कई मजदूरों की दबने की आशंका बताई जा रही हैं। वहीं 3 मजदूरों के मरने की खबर मरने की खबर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ , एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। वही तहसील दिवस से सीधे जिलाधिकारी ईशा दुहन घटनास्थल की ओर रवाना हो गई।
मामला बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में शनिवार को पक्की दीवाल गिरने से दो मजदूरों की मौत की खबर आ रही।
घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू का किया जा रहा हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी व सीओ मौके पर पहुंच गये है।
Related posts:
चंदौलीः आर्केस्ट्रा में नर्तकियों के साथ दारोगा ने जमकर लगाया ठुमका, पुलिस अधीक्षक ने देखा तो कर दिय...
चकिया इस गांव अचानक कार गोमती तोड़ घर में घुसा.......... मौके पर पहुंची पुलिस, ड्राईवर फरार, लोगों ...
आज परिणाम से अच्छे परिणाम से उत्साहित डालिम्स समबीम के प्रबंधक व संचालक ने अभिनव, शुभम व पूर्वी राय ...