सानिया की तरह मेरी गर्दन काटकर हत्या कर देंगे मम्मी, पापा, थाने में बोली युवती प्रेमी से शादी कंरुगी, घर नहीं जाऊंगी…….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मेरठ। शुक्रवार की देर रात परतापुर थाने में पहुंचकर मुस्लिम युवती ने मम्मी.पापा से जान का खतरा बताया। बोली इज्जत की खातिर मेरे मम्मी.पापा गर्दन काटकर सानिया की तरह हत्या कर देंगे। युवती को काफी समझाने का प्रयास किया। उसने बताया कि प्रेमी से शादी करना चाहती है। लेकिन मम्मी.पापा के डर से प्रेमी भी शादी करने से इन्कार कर रहा है। रातभर युवती ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने सुबह युवती के रिश्तेदारों को बुलाकर सुपुर्द किया है। साथ ही लिखवाया गया कि युवती की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।
यह है मामला
बता दें कि लिसाड़ीगेट में पिता ने सानिया की हत्या कर गर्दन काटकर शव को कब्रिस्तान में डाल दिया था। तब से युवती परिवार से सहमी हुई है। परतापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम युवती को अपने गांव के दूसरे संप्रदाय के विक्रांत से प्यार हो गया। दो साल तक दोनों में प्रेम संबंध रहे। युवती का आरोप है कि विक्रांत ने अब शादी करने से इन्कार कर दिया है।