चकिया में यहां राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण…….. उठाया बड़ा कदम, एक साल का पूरी फीस किया माफ,, शिल्ड व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
चकिया, चंदौली
जनपद सहित पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ 76 वहां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 11 तारीख से अमृत महोत्सव के तहत रैली, तिरंगा यात्रा, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता था।



आज नगर से सटे दूबेपुर गांव के पास स्थित द्विवेदी ग्रुप ( द्विवेदी आईटीआई, लां कालेज व द्विवेदी पब्लिक स्कूल) के परिसर में योगी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शिवमंगल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान द्विवेदी ग्रुप के एमडी व समाजसेवी सुरेंद्र द्विवेदी के साथ एएमडी रोशन द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रबंध निदेशक सुरेंद्र द्विवेदी ने घोषणा किया कि स्टेट लेवल पर पब्लिक स्कूल की 5 वर्षीय छात्रा लवया गुप्ता की पूरी फीस माफ किया जायेगा। वही राज्यमंत्री ने छात्रा को शिल्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


इस दौरान विवेक ,सूरज , ख़ुशी ,व डॉक्टर साधना के साथ शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस दौरान द्विवेदी पब्लिक स्कूल के क्लास 1st 5 वर्षीय लवया गुप्ता कराटे मे स्टेट लेवल में लडके के साथ खेल कर जीत हासिल करने स्कूल का गौरव बढ़ाया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए शिल्ड व प्रमाणपत्र वितरित किया गया और इस साल की पूरी फीस मााफ किया गया।
Purvanchal पोस्ट पर प्रसारित विज्ञापन





