चकिया में बहू बेटा का हुआ……. प्रभारी चिकित्साधिकारी ने दिया पुरस्कार, सांस बहू बेटे के बीच होना चाहिए तभी
चकिया , चंदौली। जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में गुरूवार को सास बहू बेटा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विकास कुमार सिन्हा ने किया।
इस अवसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस सास बहू बेटा कार्यक्रम में परिवार नियोजन को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश ने उपस्थित महिलाओं से परिवार नियोजन संबंधित और उनसे जुड़े स्वास्थ्य सेवाओं के बारे प्रश्नोत्तरी की गई।
इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक रविशंकर, डा जयराम, डा विजय वर्मा, डा एस एन सिंह, डा अंशुल सिंह , वरिष्ठ फर्मीशिष्ट आनंद मिश्रा,ओमप्रकाश तिवारी, बीपीएम अखिलेश कुमार, बीसीपीएम बृजेश कुमार, एबीएम विजय कुमार, राघवेंद्र तिवारी, आपरेटर संजय कुमार, आशा संगिनी में उषा सिंह, विलकिस बानो, प्रीति, अरुण, संजू सिंह, विमला सिंह ,संजू देवी आशाओं में , चंद्रकला देवी सहित कई लाभार्थी मौजूद रही ।
Related posts:
अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी से दुष्कर्म, पीड़िता के पिता की बीमारी की सोशल मीडिया पर फेस पोस्ट कर ठ...
यूपी में अब स्कूल-कॉलेज और कोचिंग अब इतने अप्रैल तक बंद रहेंगे........, पहले से तय... यह भी रहेंगे ब...
फेसबुक पर पति जिस दूसरी महिला से करता था प्यार भरी बातें, वो निकली उसकी पत्नी, मैसेज देख पुलिस दंग...