आतंकियों से सीधे सम्पर्क में था यह मंदिर परिसर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी, ली थी आनलाइन शपथ……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी कटृरपंथियों से न सिर्फ प्रभावित थाए बल्कि उनके सीधे संपर्क में था। आतंकवाद निरोधक दस्ता ;एटीएसद्ध ने मुर्तजा से पूछताछ के दौरान उसके विरुद्ध कई अहम इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जुटाने के साथ मुर्तजा के सीरिया के खातों में किये गये वित्तीय लेनदेने के भी प्रमाण जुटाये हैं।
जिसके बाद एटीएस ने आरोपित मुर्तजा के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम यूएपीए की विभिन्न धाराओं की बढ़ोत्तरी की है। एटीएस अब मुर्तजा के विरुद्ध चल रहे केस को लखनऊ स्थित एनआइए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एटीएस की विशेष अदालत में स्थानान्तरित कराने की तैयारी में जुट गई है। वहीं एनआइए के अब इस केस को जल्द अपने हाथ में लेने की संभावना भी बढ़ गई है।
Related posts:
चंदौलीः बूथ के कार्यकर्ता असली नायक व नेता, सपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित........
चंदौली में बनेगी नई जेल, शासन ने कारागार विभाग को जारी किया बजट, बैरक संख्या भी बढ़ेगी.....कुल इतने....
यहां अचानक हिलने लगते हैं घर, गिरने लगते हैं रखे बर्तन, 40 दुकानों.मकानों में आईं दरारें, ये है वजह....