Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

सेक्रेट्री व ग्राम प्रधान पर मुकदमा, यह मामला पकड़ा तूल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। चोपन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा में स्कूल का रंग.रोगन कराने के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में बुधवार को चोपन थाना पुलिस ने एडीपीआरओ राजेश सिंह के प्रार्थना पत्र पर सेक्रेट्री और ग्राम प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि वादी एडीपीआरओ राजेश कुमार सिंह का कहना है कि विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा के टोला सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय के रंग रोगन का कार्य कराया कराया गया है। मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में भेजने के बजाय एक व्यक्ति के खात में करीब एक लाख 22 हजार रुपये भेज दिया गया है। इसकी शिकायत मिलने पर जांच कराई गई तो सही निकली। थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि एडीपीआरओ की तहरीर पर ग्राम पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेंद्र चंद्र और ग्राम प्रधान प्रहलाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त मामले की विवेचना चौकी प्रभारी डाला मनोज सिंह ठाकुर कर रहे हैं। उधर चोपन में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों में खलबली मच गई है और खुद का गला बचाने की जुगत में जुट गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *