Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली : पंचायत भवन के अंदर चल रही थी पार्टी, कटे मिले मुर्गा के मांस…….सपा प्रत्याशी ने मारा छापा,, मिले दारु की पेटी को पटकर तोङा, उग्र हुए

 

सैयदराजा, चंदौली ‌।। आज शाम 5 बजे 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार बन्द हो गया।
इसी बीच सैयदराजा थाना क्षेत्र के सिधना गांव स्थित पंचायत भवन के अंदर चल रही थी पार्टी। जैसे ही इसकी सूचना सपा प्रत्याशी मनोज सिंह को हुआ वैसे वे अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचकर छापा मारा। सपा प्रत्याशी ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए तलाशी लिया जहां कटे हुए बाल्टी में मुर्गे के मांस मिले। वहीं आफिस में कुर्सी के नीचे से दारु की बोतल मिला। जिसपर एक समर्थक ने पेटी बाहर निकालकर जमीन पर पटककर तोङ दिया। वहां लोग उग्र हो गए।

वहीं प्रधानपति भी मौजूद रहें। जब सपा प्रत्याशी पहुंचे।

वहीं सपा प्रत्याशी ने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व एसपी को दिया गया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग को विडियो व लेकर लिखा जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *