Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः वायरल हो रहे आडियो को लेकर बोले जितेन्द्र, कहा विपक्षियों का है यह साजिश…….कुछ नहीं मिला तो निकाल रहे हैं यह नुकसा…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। बसपा के पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी ने 383 सीट से शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उसी दौरान सपा प्रत्याशी का एक आडियो वायरल होने की सूचना मिली।

नामांकन प्रक्रिया को निपटाने के बाद सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि विपक्षी अभी से घबराए हुए हैं। विपक्षियों को यह पता है कि इस बार की जीत इतिहास बनेगी। प्रदेश में सपा की सरकार बनने की साथी चकिया 383 सीट पर सपा का ही परचम लहरायेगा। इसलिए भी विपक्षियों ने साजिश से ऑडियो वीडियो वायरल करने का काम कर रहे। इनको कुछ नहीं अब दिख रहा है तो एक दूसरे के खिलाफ नुकसा निकालने का काम कर रहे हैं। कहा कि वायरल हुआ आडियो व वीडियो पूरी तरह से फर्जी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *