पूर्वांचल के चार जिलों के लिए भाजपा ने जारी की 15 प्रत्याशियों की सूची
वाराणसी । पूर्वांचल के चार जिलों के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी है। चार जिलों के लिए पंद्रह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। आजमगढ़ से छह, बलिया से चार और जौनपुर से चार और गाजीपुर से एक सीट के लिए प्रत्याशियों के सूची जारी की है।
आजमगढ़
गोपालपुर-सत्येंद्र राय
आजमगढ़-अखिलेश मिश्र
निजामाबाद-मनोज यादव
दीदारगंज-कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा
लालगंज-नीलम सोनकर
मेंहनगर-मंजू सरोज


बलिया
बेल्थरा रोड- छट्टू राम
रसड़ा-बब्बन राजभर
सिकन्दरपुर-संजय यादव
फेफना-उपेंद्र तिवारी
जौनपुर
बदलापुर-रमेश चंद्र मिश्रा
जौनपुर-गिरीश चंद्र यादव
जाफराबाद-हरेंद्र प्रसाद यादव
केराकत-दिनेश चौधरी
गाजीपुर
जमानियां-सुनीता परीक्षित