बिग ब्रेकिंगः दो किशोरों की हत्या, हाथ बांध कर मिट्टी में दबा दिया गया था शव……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर। झंगहा के महुआबारी पलिपा निवासी दो किशोरों की हत्या कर हत्या के बाद दोनों के शव पलिपा गांव के बाहर मिट्टी में दबा दी गई थी। दोनों के शव कुत्ते नोच रहे थे। एक किशोर का हाथ मिट्टी के बाहर निकला हुआ था। 25 जनवरी की सुबह गांव गांव की एक लड़की ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया। दोनों के हाथ पैंर बंधे हुए थे। उनके सिर पर चोट के निशान हैं। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है। उन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया अथवा सिर पर कोई भारी चीज मारकर उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Related posts:
रातभर किसान के घर पर बैठा रहा बाघ, दहशत में जगे रहे ग्रामीण, कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर दबोचा
पंचायत के चक्कर में इतने घंटे तक घर में रखा रहा विवाहिता का शव, पति ने भी की जान देने की कोशिश........
चंदौली व भदोही, सोनभद्र सहित कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी का हुआ तबादला...... चकिया जीआईसी के पू...