तेंदुए के कारण इस इलाके के लोगों में दहशत, काम नहीं आ रही वन विभाग की तरकीब……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मुरादाबाद। रामपुर के मसवासी के वेलवाड़ा गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगाए हुए दो दिन बीत गए हैं। मगर तेंदुआ अभी तक पिंजरे में नहीं फंस सका है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वेलवाडा निवासी एडवोकेट दलजीत सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार की रात ग्रामीण बैलगाड़ियों से वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेंदुए को जंगल में टहलते हुए देखा। इससे दहशतजदा ग्रामीण किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचे। इसके अलावा बुधवार की रात तेंदुए ने उनके पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया था। हो सकता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में यहां पर फिर से आए।