चंदौली: डीपीआरओ आफिस में आयोजित हुआ,, अंगवस्त्र वह स्मृति चिन्ह देकर किया गया विदा……35 साल 7 महीने किए गए कार्य को हमेशा रख जायेगा याद
सेवानिवृत्त हुए चकिया एडीओ पंचायत को डीपीआरओ ने स्मृति चिन्ह देकर दिया विदाई
चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बुधवार की शाम चार बजे बिछिया गांव स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में चकिया एडीओ पंचायत सतेंद्र श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अध्यक्षता अध्यक्षता कर रहे डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे ने सेवानिवृत्त हुए एडीओ पंचायत को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर शुभकामनाएं दिया।
विदाई समारोह के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि नौकरी के कार्यकाल में रिटायरमेंट एक प्रक्रिया है। इसे सभी को गुजरना पड़ता है। आपने 35 वर्ष 7 महीने जो कार्य किया हैं। इस पंचायतीराज विभाग हमेशा याद रखें। आपको कभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप निसंकोच कार्यालय पर आकर मिल सकते हैं।




वहीं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रामउदय यादव ने कहा कि मैं सभी अपने अधिनस्थों से कहना चाहूंगा कि वे अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा इमानदार होकर कार्य करें। मैंने बड़ा से बड़ा काम एडीओ पंचायत को सौंपा था। उन्होंने बड़ी ही सहजता से एक दो दिन के अंदर ही करके दे देते थे। कोरोना काल में आप ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों को निभाया।
इसके साथ ही सेवानिवृत्त हुए एडीओ पंचायत ने कहा कि मैंने अपने कर्तव्यों के निर्वाह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं किया। आप सभी के साथ किए हुए कार्यों को मैं हमेशा याद रखूंगा। इस दौरान सभी अधिकारियों ने एक-एक कर माला, स्मृति चिन्ह देकर व अंगवस्त्र देकर विदा किया।
इस दौरान डीपीसी मनोज श्रीवास्तव, अखंड प्रताप, राधवेंद्र, अश्विनी कुमार, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह, प्रेमचंद, इंद्रभूषण, राजेश कुमार, प्रभारी एडीओ पंचायत अमर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।