योगी सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, कौशल विकास प्रशिक्षण में 30 फीसदी आरक्षण का फैसला……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश सरकार दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण में अब महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण देगी। प्रशिक्षण देने के लिए नए सिरे से 51 संस्थाओं का चयन भी किया गया है। बड़े शहरों में 240 और छोटे शहरों में 120 पात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दरअसल, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाता है। राज्य शहरी आजीविका मिशन निदेशालय प्रशिक्षण देने के लिए संस्थाओं से करार करता है। निदेशालय ने नए सिरे से प्रशिक्षण देने के लिए संस्थाओं का चयन कर लिया है। इन्हें वर्ष 2021.22 के लिए नामित किया गया है। शहरी पात्रों को चयनित करते हुए इनके माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
Related posts:
इस्लाम छोड़ युवती ने अपनाया हिंदू धर्म और आर्य समाज मंदिर में शादी, अब स्वजन से जताया जान का खतरा......
अचानक ऐसा क्या हुआ चकिया नगर के सभासद बैठे धरने पर...........कराए जांच,, कैसे सरकारी धनराशि से खरीदे...
बारिश व ठंड के लिए इतने दिन और रहें तैयार, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना......