मंदिर के पास गो तस्करों ने गाय को मारी गोली, ग्रामीणों के पहुंचते ही फरार हो गए आरोपित……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मुरादाबाद। अमरोहा के मंडी धनौरा में गो तस्करों के हौसले बुलंद हैं। इस क्रम में तस्करों ने एक गांव में घूम रही गाय की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा। उनके पहुंचते ही गो तस्कर फरार हो गए। घटना को लेकर ग्रामीणों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस की उदासीनता के चलते क्षेत्र में गो तस्कर सक्रिय हो रहे हैं। घटना थाना क्षेत्र के गांव कपसुआ की है। गुरुवार की रात यहां पर स्थित मंदिर से करीब 20 मीटर की दूरी पर गो तस्करों ने गांव में घूम रही बेसहारा गाय के गर्दन पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वध करते वक्त अचानक ग्रामीणों के पहुंचने पर तस्कर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह जाग होने पर जब घटना का पता चला तो गांव में रोष फैल गया। उधर, हिंदूवादी संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना पुलिस को भी दी गई। जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने घटना में शामिल आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि ऐसा करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिससे आगे से कभी वे ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सकें।