Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

चंदौली से जिले से सटे यहां पैतृक मकान और संपत्ति के विवाद में जमकर मारपीट के दौरान चली गोली…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित विश्वकर्मा टोला में रहने वाले अशोक मिश्रा व उनके चाचा डॉण् रामप्रसाद मिश्रा के बीच पैतृक घर और जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है जिसके लिए दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा कोर्ट में भी चल रहा है। अशोक मिश्रा परिवार के साथ पुराने घर में रहते हैं। डॉ. रामप्रसाद का बेटा अमित घर सामने में टिनशेड डालकर रहता है। जबकि रामप्रसाद करौंदी में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं।

इनका बेटा अमित गुरुवार को अपने दोस्त अजय सिंह निवासी शुक्लाहा मिर्जापुर के साथ बैठा था। इसी दौरान अमित का बड़ा भाई प्रवीण खाना लेकर पहुंचा जहां पहले से घात लगाकर बैठे पड़ोसी अपने बहनोई जयप्रकाश नारायण उपाध्याय व भांजा दिवाकर, रत्नाकर बहन सरोज व निशाए पत्नी वंदना और बेटी अंजली के साथ मिलकर प्रवीण पर हमला कर दिए। आवाज सुनकर भीतर बैठे अमित और और अजय बचाने के लिए पहुंचे जिनके ऊपर सभी टूट पड़े। इसी बीच अमित का छोटा भाई प्रशांत पहुंचा उसकी भी पिटाई कर दिए। मारपीट के दौरान मोहल्ले के लोग जुट गए। भीड़ होते देख दिवाकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से लक्ष्य कर चार राउंड फायरिंग किया लेकिन किसी को गोली नही लगी। गोली चलाने के बाद सभी मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *