चंदौलीः एसपी के कड़े निर्देश के बाद गिरफ्तारी का क्रम जारी, हत्या कांड के यह दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार, दो की तलाश जारी……
चंदौली। थाना अलीनगर अन्तर्गत सिकटिया गांव में घटित हुए हत्या कांड के हत्यारियों पर परिवार के लोगों ने थाना अलीनगर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिस पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के नेतृत्व वाली टीम ने हत्योरियों को जगह-जगह से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई में जुटी हुई है।
बतादें कि मंगलवार को वांछित अभियुक्त राजू यादव पुत्र बच्चू यादव निवासी परशुरामपुर सिकटिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। जिसमें से 07 मुख्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास तथा सम्भावित स्थानों पर दबिश जारी है।
Related posts:
चंदौली जिले में इस तारीख को होगा जनपद स्तरीय रोजगार मेला,,DM ईशा दुहन ने कहा किसी भी स्तर पर शिथिलत...
चकिया में यहां मध्यदेशीय वैश्य सभा की बैठक संपन्न, तैयार किया गया रुप रेखा.....कहा किए जायेंगे......
योगी सरकार का big फैसला.......अब नहीं ले जाना होगा घर से, योगी सरकार देगी सबको,, जिलें में जनप्रतिनि...