125 रुपये में जूता मोजा, वो दुकान बता दो साहब, बच्चों के सवाल से दुकानदार हैरान……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गाजीपुर। 125 रुपये में स्कूली जूता और दो जोड़ी मोजा किस दुकान पर मिलेगा बता दो साहब। यह सवाल है उन हैरान.परेशान परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का जिनके बैंक खाते में एक दिन पहले ही बच्चों के जूते.मोजे, ड्रेस, स्वेटर व स्कूल बैग के लिए सरकार ने 1100 रुपये भेजा है। अभिभावक वह पैसा लेकर बाजार में घूम रहा है। और सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर जूता.मोजा व ड्रेस दुकानदारों से मांग रहा है। दुकानदार इतने कम पैसे में जूता.मोजा देने से मना कर दे रहे हैं। अब अभिभावक इसको लेकर कशमकश में हैं।
Related posts:
सनसनीखेज वारदातः बाह में व्यापारी की पत्नी.बेटी की हत्या, पांच बदमाशों ने घर में की लूटपाट.......
चकियाः इस वर्ष नहीं टूटेगी 106 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक परंपरा, दो वर्ष से था बंद, नगर प्रशासन तैयारी मे...
SP के पूर्व पदाधिकारी समेत सात अरेस्ट, ज्वेलर्स ने अपने अपहरण-लूट की लिखी थी स्क्रिप्ट, दो सिपाही सस...