Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: प्रशासक मीणा ने बैठक के दौरान मुकदमा दर्ज कराने का दिए निर्देश….जब्त करें जमा,, सामुदायिक भवन का हुआ मंहगा…. बुकिंग पर देना होगा, प्रस्तावों पर लगा मुहर

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न

ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

चकिया, चंदौली।
नगर स्थित आदर्श नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार की दोपहर प्रशासक / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित किया गया। बोर्ड की बैठक में पार्किंग स्थल, लाइब्रेरी , जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास बनने वाली दुकानों, नगर पंचायत के सभी वसूली टैक्स ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया।

सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में सभासदों ने सामुदायिक भवन ₹6000 शववाहन 1200 रुपए मोबाइल टॉयलेट 1500 रुपए कराने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड नंबर 2 मैं दीपशिखा कंस्ट्रक्शन द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता पाने पर अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम को ठेकेदार का एफडीआर जब्त करने के साथ साथ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया ।

बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जाने वाले पेयजल, सीवर, नाली निर्माण, वाटर टैंकर, पत्थर चौका, सुंदरीकरण सहित तमाम कार्यों का प्रस्ताव दिया गया।
इसके अलावा वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए जिसमे पशु आश्रय केंद्र पर बायोगैस व गोबर का खाद की बिक्री हेतु वार्ड नंबर 9 विभूति नगर स्थित ट्यूबेल नंबर 1 में लगे। पानी पावर प्लांट से आरो का पानी दुकान पर बिक्री करने के संदर्भ में गांधी पार्क पर लगे एलईडी टीवी पर दुकानदारों का प्रचार प्रसार के संदर्भ में नगर में खराब पड़े समानो की नीलामी के संदर्भ में सुझाव दिए गए। वही पौधरोपण वह नवरात्र के त्यौहार को देखते हुए नगर में साफ सफाई बिजली की समुचित व्यवस्था कराने के लिए भी चर्चा की गई।
प्रशासनिक / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अधिशासी अधिकारी को पारदर्शिता के साथ प्रस्तावों का क्रियान्वयन ग्रास रूट लेवल पर करने की बात कही।
इस दौरान सभासद मीना विश्वकर्मा, शाहनवाज खां, अनिल केसरी, मनोज कुमार, सुधा शर्मा, उर्मिला संदीप मौर्य राजकुमार गुप्ता, गीता सोनकर, राजेश चौहान, चन्दा जायसवाल, प्रमोद कुशवाहा, बडे बाबू राकेश रोशन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *