Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

प्रो कबड्डी लीग के ल‍िए 83, 83 लाख में बिके पूर्वोत्तर रेलवे के यह दो ख‍िलाड़ी…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी और जूनियर विश्वकप कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले गौरव बालियान ही नहीं पूर्वोत्तर रेलवे के कबड्डी खिलाड़ी भी विश्व फलक पर छाने की तैयारी में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग ;आइपीएल में अपना जौहर दिखाने वाले देश.विदेश के क्रिकेटरों की तरह भारत के गांव.गांव खेले जाने वाली कबड्डी के खिलाड़ियों की भी बोली लगने लगी है। देश की दिग्गज टीमों ने प्रो कबड्डी लीग के लिए पूर्वोत्तर के पांच खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया है। नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे का डंका बजाने वाले उदीयमान खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग में भी अपना कला.कौशल और दमखम दिखाने के लिए जोरशोर में तैयारी में जुट गए हैं।

प्रो कबड्डी के लिए देश की दिग्गज टीमों ने पांच खिलाड़ियों पर लगाया दांव

प्रो कबड्डी का आठवां सीजन दिसंबर में होना है। हालांकि अभी आयोजन स्थल की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, आइपीएल की तरह कबड्डी भी घर.घर में लोकप्रिय होने वाला प्रमुख खेल बन गया है। बच्चे ही नहीं युवा और बुजुर्ग भी टीवी पर इस खेल को देखकर अपने पुराने दिनों की याद करने हैं। बातचीत में गुजरात गेंट टीम के कवर सेंटर खिलाड़ी परवेश कहते हैं। कबड्डी देश के लोगों के दिल के काफी करीब है। यह भारत के माटी का खेल है।

गुजरात गेंट में 83.83 लाख में बिके पूर्वोत्तर रेलवे के परवेश व रोहित गुलिया

इस खेल से गांव और बाग की खुशबू आती है। अब तो देश में हर खेल का माहौल तैयार होने लगा है। युवा किसी भी खेल में अपना 100 फीसद देकर क्षेत्र ही नहीं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। परवेश ही नहीं रोहित गुलिया भी हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख रुपये में खरीदा है। सबसे युवा खिलाड़ी नितिन पंवार को यूपी योद्धा टीम ने आठ लाख में खरीदा है। यह सभी खिलाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में तैनात हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *