Thursday, April 25, 2024
नई दिल्ली

भाजपा के सांसद व पूर्व मंत्री ने भाजपा को झटका देते हुए थामा इस पार्टी का दामन……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कोलकाता। हाल में मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले बंगाल के आसनसोल से भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आखिरकार शनिवार को नाटकीय ढंग से तृणमूल कांग्रेस टीएमसी में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में कोलकाता में उन्होंने तृणमूल का दामन थामा। अभिषेक ने बाबुल का पार्टी में स्वागत किया। तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सांसद बाबुल सुप्रियो के तृणमूल परिवार में शामिल होने पर हम उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।

टीएमसी में शामिल होने पर बाबुल सुप्रियो ने कही ये बात

टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि निश्चित तौर पर यहां टीएमसी पर ज्वाइन किया तो आसनसोल की सीट पकड़कर रखने कोई मतलब ही नहीं है। आसनसोल की वजह से मैं राजनीति में आया हूं। उनके भरोसे की वजह से आया हूं। आसनसोल के लिए जितना स्पेशल कर सकता हूं उतना करूंगा। मुझे काम करना है काम करने का मौका मुझे यहां मिला। दीदी ममता बनर्जी और अभिषेक ने मुझे ये मौका दिया है इतना अच्छा मौका मुझे मिला है। पूरे दिल से मैंने राजनीति छोड़ी थी और पूरे दिल से ही मैं इस मौके को स्वीकार कर रहा हूं। मुझे काम करना है। कहीं पर अगर मेरे काम करने के मौके पर फुल स्टाप लगा दिया जाए तो ये मैं सहन नहीं करूंगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *