सभी स्कूल व कालेज दो दिनों के लिए बंद, सीएम योगी ने जारी किया आदेश
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
भारी बारिश के चलते प्रदेश भर के सभी स्कूल और कालेज दो दिन के लिए बंद करने का आदेश सरकार ने जारी किए हैं। अब सोमवार 20 सितंबर को स्कूल और कालेज खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
उन्होंने संबंधित जिलों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगले 17 और 18 सितंबर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
Related posts:
चकिया से हुआ शुरुआत, विधायक व सीडीओ ने काटा फीता, डीएम ने निरीक्षण कर ली जानकारी, डीएम के हाथों पाकर...
चकियाः छठ पर्वः समाजसेवी दिलशाद अली ने चकिया के इस गांव के बीयर तट का किया साफ सफाई.....खुद के पैसे ...
सपा कब करेगी प्रत्याशियों का एलान- अखिलेश यादव ने बता दिया; कहा- इस पूर्व सांसद से मेरी कोई नाराजगी ...