Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

इस गांव में पांच दिन के अंदर 35 गोवंश की मौत, जानकारी पर पहुंचे सीएमओ और बीडीओ……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

इटावा। बसरेहर विकास खंड की ग्राम पंचायत परौली रमाइन के गांव नगला हरी में जनपद की सबसे बड़ी गोशाला का हाल बेहाल है। सोमवार को यहां पर 15 गोवंश की मौत हो गई। गुरुवार से लेकर अब तक पांच दिनों के भीतर 35 गोवंश की मौत हो जाने से हाहाकार मचा हुआ है। प्रशासन ने लापरवाही बरतने पर दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत के सचिव दुॢवजय सिंह को हटा दिया था। सोमवार को सुबह 15 गोवंश की जहां मौत हुई वहीं एक दर्जन से अधिक गोवंश बीमार पड़े हुए हैं जो जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं।

खंड विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विनीत कुमार पांडेय ने सोमवार की सुबह पहुंचकर गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में अभी भी करीब 800 गोवंश मौजूद है। जिन्हेंं सूखा भूसा दिया जा रहा है। हरा चारा व दलिया नहीं मिल रहा है। मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देश पर अधिकारी भेजे गए हैं। खंड विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया कि गोशाला में जमीन दलदल बनी हुई है इसको खत्म कराया जाएगा। जिन स्थानों पर दलदल है वहां पर मिट्टी डलवाई जाएगी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विनीत पांडेय ने बताया कि बीमार पशुओं का इलाज कराया जा रहा है। बसरेहर व सैफई ब्लाक के चिकित्सकों की टीम गोशाला में पहुंचकर बीमार गोवंश का इलाज कर रही है। जिन गोवंश की मौत हुई है वे सब बीमार व शरीर से कमजोर थे। खाने की कोई समस्या नहीं है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *