Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर इसने किया जनपद का नाम रोशन, कालेज ने दिया इतने हजार का पुरस्कार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार की दोपहर 10 वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। सीबीएसई के एलान के बाद इंतजार खत्म हो गया। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मामलों के चलते सीबीएसई ने 10 वीं की परीक्षा रद कर दी थी। जिसके नतीजे मंगलवार को जारी हुए। कोरोना संक्रमण के बीच विद्यालय बंद रहें। फिर भी छात्रों ने आनलाइल क्लास के जरिए तैयारी करके अच्छे अंकों से विजय प्राप्त किया।

1213
चकिया के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद द्वारा किए गये कार्यों से क्या आप संतुष्ट हैं!

वहीं डालिम्स सनवीम चकिया का छात्र शिवांश 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का टापर रहा। विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसी क्रम में राजवीर कुशवाहा को 94 प्रतिशत अंक हासिल हुआ। वहीं रिया गुप्ता 90.5 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कालेज के प्रबंधक विवेक प्रताप सिंह ने उत्तीर्ण हुए छात्रों को नगद धनराशि देकर सम्मानित भी किया। वहीं कालेज के प्रधानाध्यापक बीएस राय ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। प्रबंधक ने कहा कि आप लोग और कड़ी से कड़ी मेहनत कर विदेशों में अपना झंडा लहरायें। ताकि अपने भारत देश सहित जिला व क्षेत्र का नाम रोशन हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *