Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

एडीओ पंचायत को 6 पेटी में लगभग 1485 दवा का कीट कराया गया उपलब्ध…….आज प्रभारी मंत्री करेंगे शुभारंभ

चकिया, चंदौली। मुख्यमंत्री द्वारा सभी जनपदों के बच्चों के लिए कोविड उपचार हेतु आवश्यक दवाईयां जीरो से एक वर्ष, एक से पांच वर्ष तथा पांच से 12 वर्ष अलग-अलग श्रेणियों में दवाएं भेजने व वितरित करने का निर्देश दिया था। जिसके अनुपालन में शनिवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर एडीओ पंचायत सत्येन्द्र श्रीवास्तव को 6 पेटी में लगभग 1485 दवा का कीट उपलब्ध कराया।

बतादें कि रविवार को जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल स्थानीय ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व निगरानी समिति को कोविड प्रोटोकाल के पालन से रुबरु करायेंगे। इस दौरान दवां वितरण का शुभारंभ किया जायेगा। शनिवार को उपलब्ध कराए गये दवाओं का मिलान व जानकारी सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने लेते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो भी दिशा निर्देश वितरण संबंधित मिले हैं उन्हीं के अनुरुप दवाओं का वितरण कराया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *