बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जल्द, शिक्षा मंत्री करेंगे घोषित, इतने बजे देख पाएंगे परिणाम…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड सेकेंड्री 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल कर रहे हैं। नतीजों की आधिकारिक घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी है। हालांकि रिजल्ट शाम 5ः30 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 और मार्कशीट परिणामों की घोषणा के बाद बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने वाले बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2021 लिंक के माध्यम से चेक कर पाएंगे। हालांकि छात्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 चेक कर पाएंगे। बता दें कि इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 3.18 लाख छात्र.छात्राओं ने फॉर्म भरे हैं। परीक्षा के परिणाम इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर घोषित किये जाएंगे।