Thursday, May 15, 2025
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

प्रेमिका के कत्ल के बाद दूल्हे का सेहरा पहनने जा रहा था फरेबी युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। यमुनापार में बारा इलाके के बैजला गांव में नाबालिग लड़की को मारकर शव नहर में ठिकाने लगाने वाले युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। इस युवक की शनिवार को शादी होनी थी। रविवार को वह दुल्हन लेकर घर लौटता मगर हत्या के संगीन अपराध ने उसे जेल पहुंचा दिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूला कि किशोरी से उसका प्रेम संबंध था। उसने शादी का भरोसा दिया था। लेकिन उसका ब्याह दूसरी जगह तय होने पर लड़की पीछे पड़ गई तो गला घोंटकर उसे मारने के बाद लाश फेंक दी।

लापता होने के चार रोज बाद मिली थी नहर में लाश

बैजला गांव की 16 साल की किशोरी पिछले रविवार को अचानक लापता हो गई थी। परिवार के लोग खुद खोजते रहे और पुलिस को भी गुमशुदगी की सूचना दी थी। इसी बीच गुरुवार को बैजला गांव से गुजरी नहर में लड़की का शव मिला। कपड़ों से परिवार के लोगों ने पहचान करने के बाद गांव के अजय कुमार भारतीय उर्फ बच्चा पुत्र ओम नारायण के खिलाफ कत्ल और लाश नहर में फेंक सुबूत छिपाने का मुकदमा लिखाया। शनिवार को ही इंस्पेक्टर बारा टीका राम वर्मा और पुलिस टीम ने क्षेत्र के लाली तिराहे से अजय को गिरफ्तार कर लिया।

तो इसलिए मार दिया था उसे घटनाक्रम सुनकर पुलिसवाले भी सन्न

पुलिस ने अजय को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की तो पहले तो वह इधर.उधर की बात कर खुद को बेकसूर बताता रहा। फिर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया तो उसने जुर्म कुबूला और वजह भी बता दी। अजय ने कुबूला कि लड़की से उसका कई महीने से रिश्ता था। उसने उसे झांसा दिया था कि शादी भी उससे ही करेगा। इसी बीच अजय के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी लड़की से तय कर दी। 29 मई यानी शनिवार को बारात जानी थी। इस बारे में अजय की प्रेमिका को पता चला तो वह भड़क उठी। उसने अजय से मिलकर कहा कि वह उससे ही शादी करे वरना वह दोनों के घरवालों को इस बारे में बता देगी। वह जिद पर अड़ी रही तो अजय ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। 22 मई को वह घर में अकेले थी तभी अजय पहुंचा और गला दबाकर उसे मार डाला। फिर हाथ.पैर बांधकर उसकी लाश एक बोरी में भरी। बोरी में भारी पत्थर भी डालकर उसे बैजला नहर में फेंक दिया। सोचा था कि पत्थर की वजह से लाश उतराएगी नहीं मगर चौथे रोज शव पानी के ऊपर आया तो लापता लड़की के कत्ल का पता चला और फिर पुलिस ने घरवालों के आरोप लगाने पर अजय की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अजय के पीछे पड़ी तो फिर उसके घरवालों ने शादी का कार्यक्रम भी रद कर दिया। जिस अजय को दूल्हा का सेहरा पहन बरात ले जानी थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कत्ल के जुर्म में जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *