Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशबरेली

इतने हजार रुपये की रिश्वत लेकर खनन कराने वाला यह लेखपाल निलंबित, पढ़ें वायरल ऑडियो में क्या कह रहा लेखपाल…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बरेली। सदर तहसील परिसर में जुआ खेलने के प्रकरण में एक लेखपाल के निलंबन और कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के बाद एसडीएम सदर ने एक और लेखपाल को निलंबित किया है। लेखपाल पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेकर खनन कराने का आरोप है।लेखपाल के खिलाफ बतौर सबूत ऑडियो क्लिप भी अधिकारियों के पास मौजूद है।

अहिलादपुर के प्रेमराज ने तहसील में ऑडियो क्लिप के साथ शिकायत की थी। जिसमें खनन के लिए पांच हजार रुपये की मांग की जा रही थी। काश्तकार एक से दो हजार रुपये देने की बात कह रहा है। इसी सौदेबाजी के ऑडियो के साथ अवैध खनन की शिकायत की जांच एसडीएम सदर विशु राजा ने शुरू कराई। प्रारंभिक जांच में लेखपाल हजारी लाल पर आरोप सिद्ध होते देखकर उन्होंने निलंबन कार्रवाई कर दी। अब सात दिन में सदर तहसीलदर आशुतोष गुप्ता को आरोप पत्र सौंपना है। पूरे मामले की विभागीय जांच सदर तहसीलदार ही करेंगे।

वायरल ऑडियो की बातचीत के अंश

काश्तकारः हा, जी साहब

लेखपालः टिल्लू से बात करा देना, पांच हजार दे देना, मिट्टी उठवा देंगे

काश्तकारः पांच हजार बहुत होंगे, 20 हजार की मिट्टी बिकी, 10 हजार मशीन में जा रहे

लेखपालः रिपोर्ट बढ़िया दी, तुम्हारा कलेश खत्म कर दिया।

काश्तकारः 1500 रुपये ले लो साहब

लेखपालः ये बिना वजह की बात मत करो

काश्तकारः प्रेमराज कुछ नहीं दे रहे, आप आ जाओ तो आपसे ही बात कर लेंगे। मेरे ऊपर तो झूठा मुकदमा करवा दिया।

लेखपालः अरे बात क्या होनी है। फोटो खींचे थे। मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा

काश्तकारः मैं आपको ही दे दूंगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *