Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः यहां के नवनिर्वाचित प्रधान सहित इतने लोगों पर ग्रामीणों ने बोला हमला, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटकर्व

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में नवनिर्वाचित प्रधान इजहार सहित 3 भाइयों को ग्रामीणों द्वारा पुरानी बातों को लेकर लाठी.डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस शांति व्यवस्था कायम करने में जुट गई है । वहीं घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वही पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज के कार्रवाई में जुट गयी है ।

बतादें कि रमजान की रात्रि में अमीर की पक्की दीवार के पास कूड़ा जलाने को लेकर विवाद उत्पन्न किया गया। जिसमें मौके पर अमीर और रमजान के मना करने पर बेचू व उनके पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दिया गया। जिस की आवाज सुनकर मौके पहुंचे इजहार प्रधान पर नूर हसन ने लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। जिसमें प्रधान बुरी तरह घायल हो गए।

इस शोर.शराबे आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे दिलशेर व शमशेर ने बीच.बचाव करने का प्रयास किया लेकिन विपक्षियों द्वारा इन पर भी लाठी डंडे व ईट पत्थर से हमला बोल दिया गया। जिसमें तीनो भाई भी बुरी तरह घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई कुछ देर पर मौके पर पुलिस आकर शांति व्यवस्था कायम करने में जुट गई। वहीं घायलों का कमालपुर निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कल नव निर्वाचित ग्रामप्रधान के द्वारा झुंड में जा रहे नमाज पढ़ने वाले लोगों को कोविड को देखते हुए दूरी वह कम की संख्या में लोगों को ईद की नमाज पढ़ने की बात कही जाने पर उन्हें यह बात बुरी लगी जिसमें कुछ लोगों द्वारा खुचुर खोंजने के बाद मकान के पास आग जलाने के मामले में विपक्षियों द्वारा मारपीट किया गया। जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए ।

इस संबंध में धीना थाना के उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि कुछ लोगों में मारपीट किया गया है । जिसमें नवनिर्वाचित प्रधान सहित उनके तीन भाई सहित कुछ लोग घायल हो गए हैं। जिनके तहरीर के अनुसार 5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *