मामा से शादी के लिए अड़ी छात्रा, परिवार ने दूसरी जगह रिश्ता तय किया तो बुलाई…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
छात्रा को बुधवार को पता चला उसका रिश्ता उसके पिता ने किसी और युवक के साथ पक्का कर उसकी शादी तय कर दी है। जिसके बाद छात्रा ने अपने परिवार के लोगों से दो टूक में जवाब दे दिया और कहा शादी करूंगी तो सिर्फ अपने प्रेमी से ही करूंगी।
अलीगढ़ के थाना दादों इलाके के एक गांव में एक बीएससी की छात्रा रिश्ते में लगने वाले मामा से शादी की जिद करने पर अड़ी हुई है। छात्रा के परिजन उसका रिश्ता किसी और जगह करना चाह रहे हैं। दूसरी जगह शादी करने की बात का पता चलने पर छात्रा ने पुलिस में शिकायत की कि उसकी जबरन शादी कराई जा रही है और उसे जान का खतरा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को समझाने की कोशिश की उसके जिद न छोड़ने पर उसे चाइल्ड केयर संस्था को सौंप दिया गया। बाद में छात्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Related posts:
पुलिस नदी में तलाश रही थी, महिला यहां में प्रेमी संग मिली, भाई को किया था आत्महत्या का मैसेज....
चौकी पर तैनात दारोगा ने तीन साल में ही छोड़ दी नौकरी, परिवार को समय नहीं दे पाने की वजह से उठाया कदम...
शपथ ग्रहण के बाद यूपी के इस राज्यमंत्री ने किया फोन, बोला. मम्मी.....आपके आशीर्वाद से मंत्री बन गया....