चंदौली को इतने हजार प्राप्त हुआ कोविशील्ड वैक्सीन का डोज…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चंदौली। आज चंदौली को कोविशील्ड वैक्सीन की 16 हजार डोज प्राप्त हुई। कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 11 अप्रैल दिन रविवार को जनपद के सभी केंद्रों पर पूर्व की भांति जनता को लगेगा। कल पूरे जनपद में कुल 89 सत्र आयोजित की जायेंगी। जिसमें 88 सत्र कोविशील्ड की एवं एक सत्र को कोवैक्सील का चलेगा। अतः 45 वर्ष के उपर सभी लोग वैक्सीनेशन उत्सव में भाग लेते हुए वैक्सीन लगवाएं। सीएमओ ने कहा कि पहचान पत्र के साथ मास्क पहनकर आए।