Thursday, April 25, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

जिले के इतने शिक्षक होंगे विदा, 759 नए शिक्षकों से गुलजार होगा विभाग…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। अंतर जनपदीय स्थानांतरण की बांट जोह रहे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। शासन ने 21 हजार से ज्यादा चयनित शिक्षकों की सूची जिलों को भेज दी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 109 शिक्षक जिले से विदा होंगे। जबकि 759 शिक्षकों से जिला जल्द ही गुलजार होने वाला है।

जिले को मिली सूची के अनुसार यहां से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 109 सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक जाएंगे। इनमें 67 प्राथमिक के सहायक अध्यापक हैं। जबकि 32 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के। साथ में 10 प्रधानाध्यापकों को भी स्थानांतरण प्रक्रिया का लाभ मिला है।

जिले को मिलेंगे 759 शिक्षक

शासन ने इस बार जिले में दिल खोलकर शिक्षक भेजे हैं। इस प्रक्रिया से लाभांवित होकर 759 शिक्षक आ रहे हैं। जिनमें से 443 प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक होंगे। जबकि 228 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के। साथ ही प्राथमिक विद्यालयों 85 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तीन प्रधानाध्यापक भी प्रक्रिया का लाभ पाते हुए जिले में आएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *