कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर गांव में सोमवार को शादी समारोह के लिए टेंट लगाते समय लोहे का पाइप हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया। इससे करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद शादी समारोह की तैयारियों के बीच उदासी छा गई। जानकारी के मुताबिक बसहिया बनवीरपुर में मैनुद्दीन की बेटी की बरात सोमवार की रात आने वाली थी। सुबह से ही घर के सामने खेत में टेंट लगाया जा रहा था। जिस खेत में टेंट लग रहा था, उसके ऊपर से हाईटेंशन बिजली का तार गुजरा हुआ है।
इस बीच टेंट का पाइप बिजली के तार से छू गया। करंट उतरने से पाइप पकड़े बसहिया नौका टोला निवासी मुबारक (36) और बसहिया पिपरा टोला निवासी मुस्तफा (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी मदद कर रहे मोसाहब (30) निवासी पिपरा बसहिया और नूर मोहम्मद (18) निवासी बसहिया नौका टोला गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसे की जानकारी पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। मजदूरों के घर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ब्यास नारायण उमराव, सीओ पडरौना अभिषेक प्रताप अजेय और कोतवाल रवि राय ने घटना की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज से घटनास्थल तक पुलिस सतर्क रही। इस हादसे के बाद गांव में उदासी छा गई। लोगों ने मजदूरों के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
मजदूरों की मौत के बाद शादी वाले घर में थमा उल्लास, सादगी के साथ हुईं रस्में
बसहिया बनवीरपुर गांव में मैनुद्दीन की बेटी रूबीना की शादी की तैयारी में पूरा परिवार व्यस्त था। घर आए रिश्तेदार भी आने वाली बरात को लेकर तैयारियों में लगे थे। अचानक शाम को दो मजदूरों की दरवाजे पर हुई मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। मैनुद्दीन और गांव वाले निर्णय लिए कि सादगी के साथ शादी का कार्यक्रम संपन्न होगा।
किसी तरह का बाजा या शहनाई नहीं बजेगी। करंट की चपेट में आए मजदूर मुबारक पडरौना गुप्ती शाहिद मजार के रहने वाले थे। वे अपने ससुराल बसहिया बनवीरपुर के नौका टोला निवासी मजनू दीवान के घर अपनी पत्नी तेतरी खातून और बच्चों के साथ रहते थे। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।
इसकी मौत के बाद परिवार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मुस्तफा की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वह टेंट में मजदूरी करता था, जिससे परिवार का गाड़ी चलती थी। मजदूरों की मौत के बाद शादी वाले घर में भी उदासी छा गई है।
दरवाजे के अलावा खेत में लगने वाला टेंट रोक दिया गया। परिवार के सदस्योंं ने बताया कि सादगी के साथ सिर्फ शादी का रस्म पूरा किया जाएगा क्यों कि घटना बड़ी दुखद है, शादी आज ही नहीं तो इसे टाल भी दिया जाता। शादी वाले घर के दरवाजे पर जहां सुबह से चहल-पहल थी, वहीं घटना के बाद सन्नाटा छा गया, जो जहां था वहीं पर बैठकर उपर वाले को कोेसता रहा। सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि मौके पर सिंधुआ चौकी इंचार्ज को नजर रखने का निर्देश दिया गया है।