Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेश

बिजली पोल घोटाले की जांच करेगा ईडी, 13 जिलों में 1600 करोड़ के गबन का मामला भी गरमाया

उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बहराइच और श्रावस्ती में 20 वर्ष पूर्व बिजली के पोल लगाने में हुए 2.58 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच भी शुरू करेगा। ईडी राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत हरदोई में हुए घोटाले की पहले से जांच कर रहा है।

योजना के तहत दो अन्य जिलों में हुए कार्यों में घोटाले की विजिलेंस जांच में पुष्टि होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद ईडी हरकत में आ गया है। हालांकि, हरदोई घोटाले की जांच को लेकर ईडी ने बिजली विभाग से दस्तावेज मांगे थे, जो उसे मुहैया नहीं कराए गए हैं

सूत्रों के मुताबिक बहराइच और श्रावस्ती में घोटाले को लेकर विजिलेंस की एफआईआर को हासिल करने के बाद ईडी दोनों जिलों के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्डि्रंग एक्ट के तहत केस दर्ज करेगा। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर तलब करेगा। वहीं, दूसरी ओर ईडी के अधिकारी सभी 13 जिलों में हुए 1600 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच रिपोर्ट भी अब शासन से मांगने जा रहे हैं। 

अधिकारियों की संलिप्तता होने का शक

इस रिपोर्ट के तथ्यों को ईडी अपनी जांच में शामिल करेगा, साथ ही घोटाले में उन वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका को भी तलाशेगा, जिन्होंने बड़े पैमाने पर घोटाला होने के बावजूद चुप्पी साधे रहे। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकरण में विभाग के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता होने का शक है, क्योंकि कुछ ही कंपनियों को कई जिलों का काम दिया गया था।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *