सैयदराजा में वाहनों की जांच होते देख वाहन मोड़कर 22 संरक्षित पशुओं को लादकर भाग रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नवहीं पुलिया से नहर में पलट गया। इस हादसे में 15 पशु मर गए, जबकि सात घायल हो गए। घटना के बाद चालक और पशु तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से हादसे में मरे पशुओं को बाहर निकलवाया।
सोमवार की सुबह 22 संरक्षित पशुओं को लादकर एक मिनी ट्रक सैयदराजा की तरफ से बिहार जा रहा था। बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग देख चालक वाहन मोड़कर भगवानपुर पुल होते हुए नवहीं के रास्ते धरौली की तरफ जाने लगा। इस बीच पुलिया पर ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। नहर में पानी कम होने से 15 पशु मर गए और सात घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मृत पशुओं को बाहर निकलवाया। साथ ही घायल पशुओं का इलाज कराया। सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पशुओं से लदा तेज रफ्तार मिनी ट्रक सैयदराजा पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। नवहीं गांव के रास्ते चकिया की तरफ जाने की फिराक में था, लेकिन रास्ते में ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 15 पशु मर गए।