Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली वाराणसी मंडल की तरफ से खेलते हुए प्रदेश में लहराया अपना परचम…….. प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधायक, चेयरमैन व ABSA ने बढ़ाया छात्रों का हौसला, लखनऊ में था आयोजित 35 वां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

चकिया, चंदौली।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज में बीते 11 व 12 मार्च आयोजित दो दिवसीय 35 वां राज्यस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की ओर से खेलते हुए चंदौली ( प्राथमिक विद्यालय प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया) के छात्रों ने पीटी विशेष प्रर्दशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किए । छात्रों की प्रतिभा की वज़ह से वाराणसी मंडल को गौरवान्वित होने का मौका मिला। प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधायक कैलाश आचार्य व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने शुभकामनाएं देते हुए छात्रों का हौसला बढ़ाया।

बता दें कि प्राथमिक विद्यालय प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया के छात्राएं जनपद व मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना परचम लहराया था। 11 व 12 मार्च को लखनऊ में 35 वां राज्यस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित किया गया। दोनों विद्यालयों के 16 छात्राओं ने वाराणसी मंडल की तरफ से खेलने के लिए बस से प्रधानाचार्य राजेश पटेल व शिक्षिका शालू कटियार, मनीषा के नेतृत्व में 10 मार्च को रवाना हुए थें । बस को विधायक कैलाश आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में छाओ ने पीटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किए। प्रथम स्थान प्राप्त करते ही शिक्षक सहित छात्राएं खुशी से झूम उठें। छात्रों ने वाराणसी मंडल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने में सफलता प्राप्त की।

प्रमाणपत्र व विजेता शील्ड प्राप्त कर छात्राएं विधायक कैलाश आचार्य के घर बीकापुर जाकर मुलाकात की । विधायक ने गांव की गेट पर पहुंचकर छात्रों का स्वागत कर हौसला अफजाई किए । वहीं चकिया नगर के गांधी पार्क तिराहे पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य मीना राय शिक्षक नेता अजय गुप्ता सहित अन्य ने छात्रों का स्वागत किए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल ने भी छात्रों व प्रधानाचार्य राजेश पटेल व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए हौसला अफजाई किया। 

वहीं विधायक ने कहा कि ऐसे ही आप सभी छात्रों देश में अपना नाम खेल व शिक्षा के क्षेत्र में रोशन करें। जिससे आपके गुरुजन व माता पिता को गौरवान्वित होने का मौका मिलें।

प्रधानाचार्य राजेश पटेल ने यह उपलब्धि सभी छात्रों की बदौलत मिला हैं। हमारे छात्र जनपद व मंडल में विघालय का नाम रोशन करते हुए आज पूरे प्रदेश में वाराणसी मंडल का नाम रोशन किए।

इस दौरान विवेकानंद दूबे, पीटी शिक्षक नरेंद्र सिंह चौहान, शिक्षिका मनीषा चौहान, रोशन चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रभान मौर्य व अनुराग पटेल मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *