Thursday, April 24, 2025
बिहार

सरकारी ऑफिस में अश्लील डांस, वीडियो वायरल; DM ने दिए जांच के आदेश

गड़खा (सारण)। सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह के दौरान नर्तकियों के भोजपुरी गाने पर अश्लील नृत्य करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। पिछले दिनों गड़खा के प्रखंड प्रमुख के पति हरेंद्र महतो ने प्रखंड कार्यालय परिसर होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। जिसमें अश्लील भोजपुरी गाने पर नर्तकी नृत्य कर रही हैं।

 

होली के जश्न में गड़खा प्रखंड की प्रमुख रेणु देवी के पति हरिंद्र महतो समेत कई लोग महिला डांसर्स के साथ अश्लील गानों पर नाचते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है।

नर्तकी के साथ लोग कर रहे हैं अश्लील इशारे

वायरल वीडियो में नर्तकी के साथ लोग अश्लील इशारे भी कर रहे हैं। उसे अपने पास बुलाकर पैसा दे रहे हैं। इस होली मिलन समारोह में बीडीसी सदस्य भी मौजूद थे। प्रखंड प्रमुख पति हरेंद्र महतो नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी

जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद खूब किरकिरी हो रही है। बताया जाता है कि 13 मार्च को प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान नर्तकी अश्लील नृत्य कर रही थी। इंटरनेट मीडिया पर यूजर इस वीडियो पर कमेंट कर शेयर भी कर रहे हैं। 

एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज 

वीडियो प्रसारित होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर गड़खा थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के लाइसेंस लिए डीजे का प्रयोग कर नर्तकियों से अश्लील नृत्य करवाने की प्राथमिकी ( थाना कांड सं.-183/25 ) दर्ज किया है।

पुलिस इस कृत में संलिप्त आरोपितों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई करने की तैयारी में लगी हुई है।

डीएम ने एसडीओ को दिया जांच का निर्देश

वहीं, गड़खा प्रखंड कार्यालय के प्रमुख के कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान नर्तकियों द्वारा अश्लील नृत्य करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने जांच का आदेश दिया है।

डीएम ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी के पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद प्रखंड कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *