सीएम को लिखा खत…मृतकों की सूची में दर्ज कराएं नाम, दिलाएं मुआवजा …..2 की मौत पर विधायक ने लिखा पत्र, महाकुंभ में
इलाहाबाद, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क ।
सपा के रानीगंज (प्रतापगढ़) से विधायक डॉ आरके वर्मा ने मौनी अमावस्या पर दो और श्रद्धालुओं की मौत को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कहा है, बिहार और प्रीतम नगर (प्रयागराज) निवासी मृतकों के नाम हादसे में मृत 30 लोगों में शामिल नहीं हैं। इन्हें शामिल कर परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
विधायक डॉ. वर्मा ने सीएम योगी को लिखा है कि बिहार के कैमूर भभुआ जिले के गांव कौरी निवासी विष्णु पटेल ने बताया है कि उनकी मां मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ में खो गई थीं।। कई
।। दिन खोजने के बाद उनका शव मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में मिला।
उनका न तो पोस्टमार्टम कराया गया और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र हीय।र दिया गया।। उनका नाम मौनी पर हुए हादसे में 30 मृतकों की सूची में भी शामिल नहीं है।
दूसरी सूचना सोशल मीडिया के जरिये समाचार पत्र में छपी खबर से मिली है। इसमें प्रीतम नगर निवासी सुमित श्रीवास्तव के हवाले से कहा गया है कि हादसे के दौरान लापता हुईं उनकी मां नीलम श्रीवास्तव का शव एसआरएन अस्पताल से बैग नंबर-5 में मिला था।