चकिया ब्लाक में वैदिक मंत्रों व कलमा के बीच 56 जोड़े हुए एक दूसरे के, 56 बेटियां हुई विदा…….ब्लाक प्रमुख, बीडीओ, चेयरमैन, भाजपा जिला महामंत्री सहित अन्य ने दिया नव जोड़ों को दिया आशीर्वाद
शादी दो आत्माओं का मिलन होता है- ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव
चकिया, चन्दौली। स्थानीय ब्लाक परिसर में ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ सिंह यादव व खंड विकास अधिकारी के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 56 जोड़ो की शादी संपन्न हुई।
जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के 2 जोड़े भी शामिल रहे। पूरा ब्लाक शहनाई के गूंज से गूंजा। पंडित व मौलवी ने विवाह को सम्पन्न कराया। ब्लाक परिसर से 56 बेटियां विदा हुए। नव जोड़ों को ब्लाक प्रमुख शम्भू नाथ यादव, बीडीओ विकास सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर प्रदीप मौर्य, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, एडीओ समाज कल्याण अनुराग शुक्ला ने आशीर्वाद दिया।
ब्लाक प्रमुख शम्भू यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल्याणकारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जब से लागू हुआ है तब से गरीब बेटियों का शादी परिवार करने में सफल हो पा रहा है। शादी दो आत्माओं का मिलन होता है जिसमें एक दूसरे के प्रति पूरी निष्ठा भाव से आप लोग अपना जीवन निर्वाहन करेंगे साथ ही आप लोग अपने माता-पिता का मन कर्म वचन से सम्मान करेंगे। अब धन के अभाव में गरीब बेटियों शादी नहीं रुकती।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अथक प्रयास से सामूहिक विवाह कार्यक्रम बहुत ही शानदार तौर पर सकुशल संपन्न किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सरकार के तरफ से एक जोड़ी शादी पर 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जिसमें 35 हजार रूपये बेटी के खाते में, 10 हजार रूपये शादी के खर्च के समान के लिए व 6 हजार रुपये टेंट, भोजन, पानी व अन्य व्यवस्थाओं के लिए खर्च होता है।
ब्लाक परिसर में 54 जोड़ों की शादी ब्लाक और 2 जोड़ो का नगर क्षेत्र से विवाह सम्पन्न हुआ। इसमें 1 मुस्लिम जोड़ों की शादी मौलवी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, विकास खण्ड अधिकारी विकास सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कुंदन कुमार, त्रिलोकी, शमशेर सिंह राणा, राजेश पटेल, सलाम, दिनेश यादव, हिसामुद्दीन, अभिनव सिंह, सचिव सौरभ कुमार, आलोक यादव, संदीप सोनकर, संजीव सिंह, संजीव मौर्य, केसरी यादव व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवीन सोनकर द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बेटियों का कन्यादान पूर्व प्रधान चेतन सिंह मौर्य ने किया।