चंदौली – योगी सरकार के राज्यमंत्री ने चकिया के इस स्कूल को प्रथम स्थान आने पर दिया पुरस्कार..…….परेड की ली सलामी , देश-विदेश में यूपी बना है शीर्ष स्थान पर, SRVS पर चौथे स्थान पर
जनपद में 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस विभाग की ओर से महेंद्र टेक्निकल कालेज परिसर में परेड व ध्वाजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें योगी सरकार के राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने प्रतिभाग़ कर प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया।
तद्उपरांत के राष्ट्रगान कर उपस्थित लोगों को भारत के प्रस्तावना की शपथ दिलाई। मंत्री ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली, तत्पश्चात उन्होंने पैंथर दस्ता, कमांडो दस्ता, रेडियो शाखा, यूपी 112, एंटी रोमियो फायर ब्रिगेड बाल विवाह रोकथाम, स्वच्छ सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ- 2025 सहित अन्य विभिन्न विभागों की झाकियों को देखा एवं सराहा।
निरीक्षण, उपनिरीक्षक, पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस का सहयोग करने वाले पत्रकार अरबिंद पटवा, सोनू, वैभव मिश्रा, सरिता मौर्य, परवीन वारसी को सम्मानित किया। वही स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद परिजनों के परिजनों को मंत्री ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।
परेड के उपरांत जिले के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। लोग देशभक्ति कार्यक्रम को देखकर भावुक हो गए। वही प्राथमिक विद्यालय प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से पीटी का प्रर्दशन किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रथम स्थान पर चकिया रहा है। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए टीम को शील्ड प्रदान किए। वही SRVS चौथे स्थान पर, पांच स्थान तक प्राप्त करने वालों स्कूलों को मंत्री ने पुरस्कार प्रदान किया।
कार्य करता है चाहे वह मंत्री हो या कोई अधिकारी हो या कोई आमजन हो उसे सजा देने के लिए न्यायपालिका तत्काल आवश्यक कदम उठाती है एवं उसे सजा देती है।
प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में हर क्षेत्र में तेजी से विकास के पथ पर हमारा देश अग्रसर हो रहा है।आज उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में नंबर वन पर है। इसके अलावा गन्ना उत्पादन, चीनी उत्पादन, सब्जी उत्पादन, तरबूज फल उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है। साथ ही उत्तर प्रदेश अधिक अनाज उत्पादन कर दूसरे देशों में भी निर्यात कर रहा है। प्रदेश के किसानों की अथक मेहनत से देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर बना है।
मंत्री रवींद्र जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश, राज्य सभा सांसद साधना सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल, सीओ राजेश राय, सीओ सकलडीहा रघुराज, सीओ आशुतोष तिवारी, सीओ राजीव सिसौदिया, सहित सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। संचालन पूर्व प्राचार्य डॉ अनिल यादव ने किया।