चंदौली DM आवास से दिखाया हरी झंडी, आईएएस हर्षिका ने बढ़ाया हौसला……5 व 3 किलोमीटर में बालेश्वर व सुमन बनी विजेता, ज्वाइन मजिस्ट्रेट के हाथों पुरस्कार पाकर चहके
खेल निदेशालय उ०प्र० के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, चन्दौली द्वारा दिनांक 26 जनवरी, 2025 को गणतन्त्र दिवस शुभ अवसर पर क्रास कण्ट्री रेस (पुरुष वर्ग 05 किमी० एवं महिला वर्ग 03 किमी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गणतन्त्र दिवस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० हर्षिका सिंह, उपजिलाधिकारी, सदर, चन्दौली द्वारा प्रातः 10:15 बजे क्रास कण्ट्री रेस (पुरूष वर्ग 05 किमी० एवं महिला वर्ग 03 किमी०) को जिलाधिकारी आवास से हरी झण्डी दिखाया गया।
सम्बोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा हैं. खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. साथ ही, खेलों से सामूहिक चेतना, नेतृत्व, रचनात्मकता, और अनुशासन जैसे गुण भी विकसित होते हैं। आप ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेकर क्षेत्र, जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
यह क्रास कण्ट्री रेस जिलाधिकारी आवास से प्रारम्भ होकर पुरूष वर्ग का सकलडीहा मार्ग पर भरथरा नहर तक एवं महिला वर्ग का फगुईया नहर से वापस पुनः जिलाधिकारी आवास पर समाप्त हुआ। उक्त प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग प्रथम स्थान से छठे स्थान क्रमशः बालेश्वर बिन्द, दिलीप कुमार, सतेन्द्र कुमार, नितेश यादव आशीष कुमार व गौतम यादव तथा महिला वर्ग प्रथम स्थान से छठे स्थान क्रमशः सुमन तिवारी, आँचल, रागनी कुमारी, पुष्पा, प्रिया मौर्या व अनिता को डॉ० हर्षिका सिंह, उपजिलाधिकारी, सदर, चन्दौली द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।