योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री/ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एक निजी कार्यक्रम गाजीपुर जाने के लिए शनिवार रात वाराणसी आए। यहां होटल ताज में ठहरे। सुबह बाथरूम में फिसल कर गिर गए। इससे उनके दाहिने पैर में चोट आई है।
घायल होने के बाद उन्हें मंडलीय चिकित्सालय की इमरजेंसी ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह ने बताया कि मंत्री का एक्सरे किया गया। इससे उनके दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक की पुष्टि हुई है। आर्थों सर्जन डा. एके राय ने मंत्री के घायल पैर पर क्रेप बैंडेज लगाकर उन्हें कम से कम छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी।
मंत्री ने कहा कि वे जल्द स्वस्थ होकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार होंगे। इस घटना के बाद गाजीपुर जाने का प्लान कैंसिल कर वह लखनऊ चले गए।