Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेश

फर्जी मस्टररोल भरकर की गड़बड़ी, डीसी मनरेगा की जांच में मिले साक्ष्य; प्रधान और प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

जनपद सुल्तानपुर में मनरेगा में कुछ जॉब कार्डधारकों के फर्जी मस्टररोल भरकर हजारों रुपये की गड़बड़ी करने के मामले में प्रधान व प्रधान पति पर केस दर्ज कराया गया है। ग्राम्य विकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रकरण गरमा गया है।

दोस्तपुर विकास खंड क्षेत्र के बहोरापुर गांव निवासी बाल मुकुंद सिंह ने 24 अक्टूबर को ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त से शिकायत की थी। आयुक्त के निर्देश पर डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी ने मामले की जांच की थी। 

डीसी मनरेगा ने जांच रिपोर्ट में आरोपों को सही करार दिया

डीसी मनरेगा की जांच में प्रधान पति व प्रधान की ओर से कुछ जॉब कार्डधारकों का फर्जी मस्टररोल का भरा जाना पाया गया। 14 नवंबर को डीसी मनरेगा ने अपनी जांच रिपोर्ट में प्रधान, उनके पति व सचिव पर लगे आरोपों को सही करार दिया। इसका संज्ञान लेते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीएम को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी थी। 

उपायुक्त मनरेगा के पत्र पर खंड विकास अधिकारी कादीपुर के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा शेषनाथ ने दोस्तपुर थाने में तहरीर देकर प्रधानपति वीर बहादुर सिंह और ग्राम प्रधान अंशिका सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दोनों के खिलाफ केस दर्ज

बीडीओ कादीपुर ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान की सहमति से प्रधान पति ने मनरेगा कार्य में फर्जी मस्टररोल भरकर सरकारी धन के आहरण का प्रयास किया था। इसी मामले में शुक्रवार को दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *