Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

जनपद के सभी राशनकार्ड धारकों की ई केवाईसी जरूरी – डीएम,, बैठक के दौरान चकिया चेयरमैन ने कहा किसी को बेवजह न किया जाए……..यहां खाद्यान्न प्राप्त न होने पर करें शिकायत

 

कोई कोटेदार राशनकार्ड धारकों को बेवजह न करें परेशान, अन्यथा संबंधित पर सुनिश्चित होगी कठोर कार्यवाही

निशुल्क राशन वितरण में कोई कोटेदार न करें मनमानी ढंग से कार्य

जिला शिकायत निवारण अधिकारी के यहां खाद्यान्न प्राप्त न होने पर करें शिकायत

चंदौली।

शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। 

उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रत्येक माह नोडल अधिकारियों की ड्यूटी में प्रत्येक लाभार्थी को मिलने वाली आवश्यक वस्तुएँ सुविधाजनक रूप से प्राप्त हो।

   जनपद में राशन कार्ड आधार सीडिंग की स्थिति

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के मुखिया और उनके परिवार सदस्यो का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराया जाना। वर्तमान में अन्त्योदय कार्ड 52495 यूनिट 175003 के सापेक्ष 174929 यूनिट व पात्र गृहस्थी कार्ड 295742 यूनिट 1289390 के सापेक्ष 1289361 यूनिट पर सीडिंग हो गया है। इस प्रकार कुल 1464393 यूनिट के सापेक्ष 1464290 यूनिट का सीडिंग करा दिया गया है, जो 99.99 प्रतिशत है।

जिला शिकायत निवारण अधिकारी के यहां खाद्यान्न प्राप्त न होने पर करें शिकायत*

जनपद में जिला शिकायत निवारण अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), चन्दौली नामित है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में प्रत्येक लाभार्थी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की गारंटी दी गयी है। उक्त योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त न होने पर शिकायत कर सकता है।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मृतक कार्डधारकों का नाम काट कर सत्यापन कर उनके स्थान पर पात्रों का राशनकार्ड बनाया जाए। इसके साथ ही किसी भी स्तर पर खाद्यान्न वितरण में घटतौली नहीं होने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारी समय-समय पर कोटे की दुकानों का निरीक्षण अवश्य करें। 

बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाई के राय , जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण राजीव , जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक सहित कोटेदार मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *