सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र स्थित नागनपुर गांव के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक को पिस्टल सटाकर 3.99 लाख रुपये लूट लिए। भुक्तभोगी यूनियन बैंक की पौनी शाखा से रुपये निकालकर वापस घर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
सकलडीहा के फुल्ली गांव निवासी रामजनम प्रजापति का पुत्र सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम कस्बा में यूनियन बैंक का मिनी शाखा संचालित करता है। शनिवार को करीब 4 बजे वह पौनी यूनियन बैंक से 3 लाख 99 हजार रुपये निकालकर तुलसी आश्रम जा रहा था।
जैसे ही वह सकलडीहा कोतवाली के नागनपुर गांव पहुंचा तभी तीन नकाबपोश बदमाशो ने मोटरसाइकिल बीच सड़क पर रोक लिया और पिस्टल सटाकर रुपयों से भरा बैग लेकर नई बाजार की तरफ भाग निकले।
पीड़ित की सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित के परिजन राम आशीष प्रजापति ने बताया कि शाखा पर जाते समय बदमाशों ने पिस्टल सटाकर पैसे लूट लिए।
वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पैसे लेकर भागने की सूचना मिली है। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।