सरकार ने यहां के राजधानी का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जायेगा…….UP के सीएम योगी ने देशवासियों को दिया बधाई , बताया ऐतिहासिक निर्णय
लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा निर्णय लेते हुए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम कर दिया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय को सीएम योगी ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे 140 करोड़ भारतवासियों की भावना के अनुरूप बताया है।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय 140 करोड़ भारत वासियों की भावना के अनुरूप है। देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को आगे बढ़ाता यह ऐतिहासिक निर्णय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सभी बलिदानियों और सेनानियों को पूरे देश की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है।”